Monday, May 19

चण्डीगढ़ से कोच्चि और कोझिकोड के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की मांग की
चण्डीगढ़-मलयाली एसोसिएशन ने सतनाम सिंह संधू को मांग के सम्बन्ध में सौंपा ज्ञापन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  19 मई :

चण्डीगढ़-मलयाली एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू से मुलाकात कर चण्डीगढ़ से कोच्चि और कोझिकोड के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की मांग की और उन्हें इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल इसके अध्यक्ष जोस के नेतृत्व में मिला। प्रतिनिधिमंडल में कार्यकारिणी सदस्यों मुरली, प्रदीप, कुंजुमोन और शाइनी कुंजुमोन तथा अखिल भारतीय मानवाधिकार चंडीगढ़ के राज्य सचिव नितिन शर्मा शामिल थे। सांसद सतनाम संधू ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे केंद्रीय उड्डयन मंत्री से इस संदर्भ में बात करेंगे व उड़ान शुरू करवाने का प्रयास करेंगे।