Saturday, May 17

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  17 मई :

ऑपरेशन सिंधुर के तहत जम्मू कश्मीर के बोर्डर्स पर तैनात भारतीय सैना के जवानों के लिए विश्वास फाउंडेशन पंचकूला ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से बीकेएम विश्वास स्कूल सेक्टर 9 पंचकूला में रक्तदान शिविर आयोजित किया। इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला का सहयोग अति सराहनीय रहा। रक्त लेने से पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है।

विश्वास फाउंडेशन के सहसचिव ऋषि सरल विश्वास ने बताया की इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन इंडियन आर्मी चंडीमंदिर के लेफ्टिनेंट कर्नल मोहम्मद अनस शेख, विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास, उपाध्यक्ष साध्वी शक्ति विश्वास व संस्था अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से मिलकर दीप प्रज्वलित करके किया। इस मौके पर संस्था की सभी त्यागी साध्वियाँ मौजूद रहीं।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में 189  रक्तदाताओं ने ब्लड डोनेट करने के लिए पंजीकृत करवाया, 49 लोगों की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। ब्लड पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर एकता परमजीत की देखरेख में 84 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया और पंचकूला चेरीटेबल ट्रस्ट की टीम ने डॉक्टर नीना की देखरेख में 56 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।

रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से श्याम सुंदर साहनी, सविता साहनी, मूलखराज मनोचा, सुनीता मनोचा, पवन मनचन्दा, हर्ष मनचन्दा,  रणधीर सिंह, सतीश गुप्ता, सत्य भूषण खुराना, प्रीति नारंग, वीना रानी, गुरमेल कौर अन्य सभी अनुयाईओ ने बढ़चढ़ कर सेवा की।