- निशुल्क सिलाई सेंटर मेहंदी कोर्स का शुभारंभ 18 को
जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 16 मई :
महिला जागरूक समिति की किसी परिचय की मोहताज नहीं है, ने एक बार फिर समाजसेवा और शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है । समिति की स्थापना 15 वर्ष पूर्व रेखा गर्ग के नेतृत्व में “स्वच्छ उकलाना, स्वस्थ उकलाना, शिक्षित उकलाना” के उद्देश्य से की गई थी। तब से यह संस्था निरंतर समाज के वंचित बच्चों को नि:शुल्क योग एवं शिक्षा प्रदान कर रही है।
इस वर्ष भी संस्था को गर्व है कि एमजेएस (महिला जागरूक समिति) में पढ़ रहे 12वीं कक्षा के छः छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है।
विशेष उल्लेखनीय है संध्या, जिसने पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्था और शहर का नाम रोशन किया है। वहीं, उमा ने अपने विद्यालय में दूसरा स्थान हासिल किया। शेष विद्यार्थियों ने भी मेरिट सूची में स्थान पाकर संस्था के सतत प्रयासों को सार्थक सिद्ध किया है।
प्रधान रेखा गर्ग ने इस अवसर पर कहा, “यह सफलता उन सभी स्वयंसेवकों, शिक्षकों और समाज के सहयोगियों की है, जिन्होंने हमारे मिशन को विश्वास और समर्पण के साथ आगे बढ़ाया। हम शिक्षा के माध्यम से बच्चों का भविष्य संवारने के अपने लक्ष्य की ओर लगातार बढ़ते रहेंगे।”
संस्था का यह प्रयास समाज के अन्य संगठनों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनता जा रहा है।