Saturday, May 17

13 वां श्याम महोत्सव 22 को, प्रख्यात भजन गायक  कन्हैया मितल श्याम प्रेमियों को करेंगे निहाल:टिन्नू शर्मा, नरेश मित्तल 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 16 मई  :

क्षेत्र की प्रसिद्ध धार्मिक संस्था श्री श्याम सेवा मंडल इकाई जैतो द्वारा संचालित श्री इच्छापूर्ण श्याम मंदिर निकट बिसनंदी रेलवे फाटक में 13 वां श्याम महोत्सव 22 म‌ई को बड़ी धूमधाम व श्रद्धा से मनाने का निर्णय लिया गया है।।मंदिर कमेटी के चेयरमैन प्रवीण जिन्दल, प्रधान टिन्नू शर्मा ने इस धार्मिक कार्यक्रम का पुनः निमंत्रण पत्र रीलिज किया। प्रोजैक्ट चेयरमैन  संजय जिन्दल और पी.आर.ओ. नरेश मित्तल ने बताया कि इस धार्मिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजीव कुमार जिन्दल (एडीशनल सैक्रेटरी गृह मंत्रालय भारत सरकार ) होंगे। दरबार पूजन श्री दीपक गर्ग मैनेजिंग डायरैक्टर ए.बी. कोटसपिन इंडिया  प्राइवेट लिमिटेड  जैतो,भंडारा यजमान श्री जिया लाल जैन, चांदी राम जैन, विजय जैन व रविन्द्र जैन, ध्वजा पूजन श्री कुलदीप मित्तल एडवोकेट, ज्योति पूजन श्री रविन्द्र कुमार गोयल पंचकूला, श्री श्याम तिलक श्री शिवजी राम गोयल कोटकपूरा, श्री बालाजी तिलक श्री कृष्ण मित्तल, श्री श्याम जी की आरती श्री भीमसैन गोयल मार्बल बाले, श्री बालाजी महाराज की आरती श्री ललित कुमार गोल्डा पायल ढाबा वाले, छप्पन भोग  सुरेन्द्र कुमार काका और श्री श्याम सेवा मित्र मंडल वाले अपनी सेवा निभाएंगे। पूर्व प्रधान श्री राम अवतार वर्मा और पूर्व सचिव श्री विकास दीपू बांसल ने बताया कि इस धार्मिक कार्यक्रम में सूरजगढ़ धाम के मुख्य पुजारी श्री विनोद कुमार जी इनदौरीया सभी श्याम भक्तो पर श्री श्याम मोरछडी़ के द्वारा बाबा के आशीर्वाद की वर्षा करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर जैतो व आसपास के शहरों कस्बों में खुशी का माहौल है। इस श्याम महोत्सव कार्यक्रम में श्री श्याम संकीर्तन महिला मंडल जैतो का पूर्ण सहयोग है। कार्ड रीलीज कार्यक्रम में  यशपाल जिन्दल, विनोद शर्माभारद्वाज,अनिल कुमार जिन्दल, हैप्पी जिन्दल,शालू शर्मा भारद्वाज, ललित कुमार गोल्डा,  गगन जिंदल, बाबू राम सैनी, विट्टू यादव, पुनीत यादव के इलावा अन्य सदस्य भी हाजिर थे। श्री श्याम सेवा मंडल जैतो के प्रधान टीनू शर्मा भारद्वाज व पी.आर.ओ.नरेश। जिंदल ने कहा कि यह महोत्सव 14 म‌ई को होना था कि अचानक भारत -पाक युद्ध को देखते हुए कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। अब यह कार्यक्रम 22 म‌ई को आयोजित होगा जिसके प्रति आम जनता विशेष रूप से महिलाओं में भारी उत्साह पाया जा रहा।