Saturday, May 17

एनबीएफ ने सोसाइटी फॉर ब्लाइंड के सहयोग से मिशन अपर्णा शक्ति के अंतर्गत आयोजित किया सेमिनार

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  16 मई :

नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ) द्वारा सोसाइटी फॉर ब्लाइंड, चण्डीगढ़ एवं एसएपीटी इंडिया के सहयोग से इंस्टिट्यूट फॉर ब्लाइंड, सेक्टर 26 में मिशन अपर्णा शक्ति के अंतर्गत आयोजित एक विशेष जागरूकता सेमिनार में मुख्य अतिथि एडवोकेट राजकुमार मक्कड़, पूर्व दिव्यांग आयुक्त, हरियाणा सरकार ने दिव्यांगजनों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया।

मुख्य वक्ता के नाते प्रोफेसर शालिनी गेंडर, कंसलटेंट, स्त्री रोग विभाग, पीजीआई ने छात्र-छात्राओं को महिला शक्ति व स्वास्थ्य विषय पर संबोधित किया व स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के टिप्स देकर वूमेन हेल्थ का महत्व समझाकर सभी को स्वस्थ रहने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंस्टीट्यूट की सचिव सुपर्ण सचदेवा ने की। इस मौके पर एनबीएफ एवं एसएपीटी इंडिया के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पीजीआई के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ  अनिरुद्ध उनियाल ने दिव्यांगजन को दिव्य अंग धारण करने वाली ईश्वर की सबसे सुंदर कृति बताया व दिव्यांगों को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए  आह्वान किया। इस मौके पर संस्था की संयुक्त सचिव अनीता, प्रधानाचार्य राकेश, ऋषभ मिश्रा, सात्विक, हरमन एवं अन्य शिक्षक गण व एनबीएफ के सदस्य उपस्थित रहे।