Saturday, May 17

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  16 मई :

उत्तराखंड युवा मंच, चंडीगढ़ आगामी 22 से 25 मई  2025 से उत्तराखंड के श्रीनगर स्थित मां धारी देवी धाम व श्री बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालु यात्रियों के लिए लंगर सेवा का आयोजन करेगा। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए मंच के अध्यक्ष धर्मपाल रावत ने बताया कि  लंगर सेवा व इस धार्मिक यात्रा के लिए मंच के लगभग 75 सदस्य आगामी 22 मई को गढ़वाल भवन, सेक्टर 29 चंडीगढ़  से उत्तराखंड रवाना होंगे।

उन्होंने बताया कि 23 मई को मां धारी देवी के पास शिव मंदिर,  फ़रासु में लंगर लगाया जाएगा। इस लंगर के पश्चात मंच का सेवा दल 24 व 25 को श्री बद्रीनाथ धाम में सुबह चाय, ब्रेड पकौड़े, छबील व दिन का लंगर लगाएगा।

मंच के महासचिव रवींद्र चौहान ने बताया कि मंच एक सामाजिक संस्था है, जो पिछले 32 वर्षों से निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा में जुटी हुई है। इसकी नींव उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान रखी गई थी।  मंच द्वारा रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण कार्यक्रम, पारिवारिक मिलन समारोह, खेलकूद प्रतियोगिताएं, साहसिक ट्रैकिंग अभियान, असहाय लोगों की मदद, आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को सहायता, व विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियाँ नियमित रूप से आयोजित की जाती रही हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक मंच द्वारा 32 रक्तदान शिविर व 32 वृक्षारोपण कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया जा चुका है, जो मंच की सतत सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।