Saturday, May 17

बुजुर्गों के जीवन में फिर से जोश, उमंग और सकारात्मकता भरने हेतु गीत-संगीत, शायरी, लघु नाटकों एवं कल्चरल कार्यक्रम आयोजित किया 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  16 मई :

चण्डीगढ़ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन (सीएससीए) के चैप्टर यंग फरैंडन्स फारएवर की मासिक बैठक आज सैक्टर 40 के सामुदायिक केंद्र में सीएससीए के प्रधान  एससी अग्रवाल व चैप्टर के हेड दीदार सिंह व जनरल सेक्रेटरी गोपाल कृष्ण सूद के मार्गदर्शन में आयोजित हुई जिसमें बुजुर्गों के जीवन में फिर से जोश, उमंग और सकारात्मकता भरने हेतु गीत-संगीत, शायरी, लघु नाटकों एवं कल्चरल कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा उनकी शारीरिक एवं अन्य समस्याओं के उचित हल के लिए डाक्टरों तथा अन्य विशेषज्ञों द्वारा समाधान प्रस्तुत किए गए।

संगीत विशेषज्ञ सोमेश गुप्ता द्वारा मनमोहक भजन हम को मन की शक्ति देना और शिव बटालवी का पंजाबी गीत शिखर दोपहरे सर ते, मेरा ढल चलया परछावां, दीपक ने गीत सुहानी चांदनी रातें, हमें जीने नहीं देतीं व प्रभा कपूर ने पंजाबी गीत जुती कसूरी, पैरे न पूरी गाकर समय बाँधा। मुनीश्वर जैन ने देश भक्ति का गीत वतन की राह में वतन के नौजवां शहीद हों  गाया।

एनएस छाबड़ा ने हेल्थ टिप्स दीं। पवन कुमार, मीनाक्षी, पवन शर्मा, रीता छाबड़ा, रेखा शर्मा, वीणा शर्मा, संजय, नीलम गोयल, एसएस बेदी, पुष्प लता और रेखा ने भी गीत संगीत व मनमोहक और दिलकश नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया। दर्शन कुमार वसन ने स्वरचित ग़ज़ल अनमोल खुशनुमा कोई सपना मुझे भी दे पेश की। 

डॉ प्रदीप शर्मा, न्यूरोलॉजिस्ट द्वारा न्यूरोलॉजी संबंधी रोगों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। मई महीने के जन्मदिन वालों का जन्मदिन केक काटकर, मनाया गया।