Wednesday, May 14

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 14 मई :

हिंदू पब्लिक स्कूल जगाधरी का परीक्षा प्रणम भी शत प्रतिशत रहा। जैसे ही स्कूल के छात्रों एवं स्टाफ सदस्यों ने परीक्षा परिणाम देखा तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना ना रहा। परीक्षा परिणाम देखकर स्कूल का पूरा स्टाफ उत्साहित रहा। आर्ट संकाय की छात्र मान्य ने 92%, जसमीत ने 82%, प्रेम ने 70% अंक लेकर स्कूल का तथा अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया। कॉमर्स संकाय में मुस्कान ने 76%, राजी छात्र प्रतिशत तथा शिवम ने 73% अंक हासिल किए। परीक्षा परिणाम आते ही सभी छात्र स्कूल पहुंच गए जहां स्कूल की प्रधानाचार्य रक्षा गर्ग ने बच्चों का मुंह मीठा करवाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस शानदार परीक्षा परिणाम का श्रेय स्कूल स्टाफ व छात्रों की मेहनत को जाता है।