श्री ग्यारह मुखी हनुमान धाम ‘मंदिर कठनी तलाब धाम , सोलन में कैंसर औषधि के लिए महा कैंप का आयोजन 11 से 25 मई तक
डेमोक्रेटिक फ्रंट, सोलन – 14 मई :
श्री ग्यारह मुखी हनुमान धाम ‘मंदिर कठनी तलाब धाम , सोलन में 11 मई से 25 मई 2025 तक कैंसर के महा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में कैंसर की औषधि लेने देश तथा विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है।
इस संबंध जानकारी देते हुए परम पूज्य बाल ब्रह्मचारी संत श्री रघुवंशी जी ने बताया कि यह कैंप 15 दिन तक चलेगा। इस में रोजाना सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक कैंसर के मरीजों को औषधि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस में सिर्फ एक दिन ही खर्चा लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान एक महायज्ञ भी कराया जाएगा, जिसमें सभी भक्तों को नारियल की आहूति देनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि विश्व में कैंसर के बढ़ते मामलों के कारण इस महा कैंप का आयोजन किया जा रहा है।