Wednesday, May 14

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  14 मई :

अंकुर स्कूल, पंजाब यूनिवर्सिटी, सेक्टर 14, चंडीगढ़ के मेधावी छात्र हर्षित भगवारिया ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिचय दिया है।

हर्षित, जो प्री-नर्सरी से ही अंकुर स्कूल का हिस्सा रहे हैं, का कहना है कि इस सफलता के पीछे उनके शिक्षकों और माता-पिता का विशेष योगदान है। उन्होंने बताया कि वे रोज़ाना 4 से 5 घंटे नियमित पढ़ाई करते थे और यही निरंतरता उनके लिए सफलता की कुंजी बनी।

उनकी माँ गायत्री, टीचर व पिता एडवोकेट हैं, उनकी प्रेरणास्त्रोत हैं। हर्षित ने कहा कि उनका लक्ष्य सिविल सर्विसेज  में जाना है ताकि वे समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास कर सकें।

इस मौके पर हर्षित के माता-पिता विनोद भगवारिया एवं गायत्री ने कहा कि हम अपने बेटे की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं। उसने पूरे समर्पण और अनुशासन के साथ मेहनत की है। उन्होंने आगे कहा कि यह तो बस शुरुआत है – हमें विश्वास है कि वह आगे भी इसी तरह अपनी मेहनत से नए आयाम स्थापित करेगा और समाज के लिए कुछ सार्थक करेगा।