गुरुद्वारा दुख निवारण श्री गुरु नानक चरणशहर भीखोवाल में 74वा भंडारा व संत सम्मेलन 15 से 17 मई तक मनाया जाएगा
तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 14 मई :
गुरुद्वारा दुख निवारण श्री गुरु नानक चरणशहर भीखोवाल में धन धन बाबा भरथरी जी की पावन स्मृति में 74वें भंडारे व संत सम्मेलन की घोषणा की गई है, जो 15 से 17 मई तक पूरी धार्मिक श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के भाई संतोख सिंह, भाई अवतार सिंह, भाई हरपाल सिंह और हजूरी रागी ज्ञानी हजारा सिंह जी ने बताया कि 15 मई को गुरुद्वारा दुख निवारण श्री गुरु नानक चरणशर भिखेवाल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की रबी बानी के श्री अखंड पाठों की श्रृंखला शुरू होगी, जबकि 16 मई को रहिरास जी की बानी के पाठ के बाद उनकी पवित्र स्मृति में एक भव्य दीवान सजाया जाएगा। ब्रह्म ज्ञानी सच खंड वासी निम्रता के पुंज, महान परोपकारी और दानी भगत बाबा चरण सिंह जी इस आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। उन्होंने कहा कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था की जा रही है। 17 मई को प्रातः 8 बजे श्री अखण्ड पाठ के भोग के पश्चात विशाल पंडाल में सजाए जाने वाले दीवान में महान संत, रागी ढाडी कीर्तनी जत्था सुन्दर गुरबाणी से संगत को निहाल करेंगे।