Wednesday, May 14

सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल का सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम रहा शानदार:-डॉ रजनी सहगल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 13 मई :

सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल, पाबनी रोड, जगाधरी का सी॰बी॰एस॰ई॰ द्वारा आयोजित 12वीं व 10वी की परीक्षा का परिणाम उल्लेखनीय रहा।  70% विद्यार्थियों ने मेरिट एवं उच्च प्रथम श्रेणी में स्थान प्राप्त किया।  कक्षा 12वीं से दानिश, अंशिका, सिमरन , राधिका, हर्षित वालिआ, इशू शर्मा एवं कक्षा 10वी से  गुरलीन कौर, जपनीत कौर, भूमिका, भवित पुनिआ, साहिबा, प्राची  एवं गुरप्रीत  ने मेरिट मे स्थान प्राप्त किया।

वही सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, शाहपुर रोड, बिलासपुर का भी 10वी कक्षा का परीक्षा परिणाम  उल्लेखनीय रहा। मयंक शर्मा, जशनप्रीत सिंह, दीपांशु, मन्नत पाल, सिमरन देवी, मोहम्मद जानिब, रितेश नरवाल, माही अहलावत, मोहम्मद सुज्जैन ने मेरिट एवं उच्च प्रथम श्रेणी में स्थान प्राप्त किया।

चेयरपर्सन डॉ रजनी सहगल ने समस्त बच्चों, उनके परिवारों और स्कूल के सभी सदस्यों को बेहतरीन रिजल्ट के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं दी। परीक्षा परिणाम से प्रसन्न होकर विख्यात शिक्षाविद डॉ एम॰ के॰ सहगल ने स्कूल के सभी टॉपर विद्ययार्थीयों व् अभिवावकों को बधाइयाँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी I उन्होंने कहा की अब हम सब को मिलकर सभी छात्रों का मनोबल बढ़ाना चाहिए और सही कैरियर चुनने में मार्गदर्शन देना चाहिए।