Tuesday, May 13

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, डबवाली, 13 मई  :

ऐसा ही कुछ कर दिखाया ओलंपियन शूटिंग एकेडमी की 3 टाइम नेशनल मेडलिस्ट जैस्मीन कौर ने जिसने शूटिंग के साथ साथ  कक्षा 12 में 90.6 अंक हासिल कर अपने गांव माता पिता व कोच का नाम रोशन किया है

जैस्मीन कौर ने बताया कि उसका सपना अपने देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड  हासिल करना है जिसके लिए वह हर रोज सुबह 5 बजे उठकर दिन की शुरुआत करती है जिसमें व शारीरिक विकास के लिए एक्सरसाइज कर मानसिक विकास के लिए योग करती है और फिर नाश्ता कर स्कूल के चली जाती है और स्कूल से आने के बाद के बिना समय बर्बाद किए अपनी डाइट लेकर शूटिंग क्लास के लिए चली जाती है और वह से आने के बाद अपनी स्कूल का होमवर्क करती है

जैस्मीन ने बताया कि जब उसे पढ़ाई में किसी प्रकार से परेशानी आती है तो वह यूट्यूब का सहारा लेकर उसका समाधान कर लेती है जैस्मीन ने कभी ट्यूशन का सहारा नहीं लिया जैस्मीन का कहना है कि स्कूल में जो पढ़ाया जाता है वो भी ट्यूशन का ही हिस्सा है जब स्कूल में ट्यूशन फीस दे रहे है तो एक्स्ट्रा ट्यूशन कर हम समय व पैसा दोनों बर्बाद कर रहे है अगर पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो उसका निवारण यूट्यूब व गूगल जैसी साइटों का सहारा लेकर किया जा सकता है वही जैस्मीन के माता पिता ने बताया कि उसने अपने समय का हमेशा सही उपयोग कर अपनी शूटिंग गेम व पढ़ाई को बहुत अच्छी तरह मैनेज किया है और जैस्मीन का किसी भी सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का कोई अकाउंट नहीं है और ना ही कभी मोबाइल जैसी चीजों की डिमांड की है

जैस्मीन की शूटिंग कोच मंजीत कौर ने बताया कि जैस्मीन एक बहुत ही होनहार व महंती लड़की है जिसने हमेशा हालातों से लड़कर बिना किसी बात की परवाह किए आगे बढ़ना सिखा है ऐसे बच्चे नाकी अपने माता पिता बल्कि अपने देश का नाम रोशन करते है हमें उसपर नाज और पूर्ण विश्वास है कि वह बहुत जल्द अपना सपना पूरा कर देश का नाम रोशन करेगी ।