डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 13 मई :
सेक्टर -9 स्थित बी.के.एम. विश्वास स्कूल में मातृत्व दिवस के अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर माननीय साध्वी नीलिमा विश्वास जी ने सभी विद्यार्थियों को मदर्स डे की बधाई देते हुए बच्चों को अपनी मां को प्यार के साथ-साथ सम्मान देने को कहा। मैंने मोहब्बत की तमाम पुस्तके पढ़ डाली लेकिन पहले और आखिरी पन्ने पर मां का ही नाम लिखा था।
इन शब्दों के साथ स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू सिंगला जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मां शब्द की महत्ता बताते हुए बच्चों को घर के छोटे-छोटे कामों में मां की मदद करने के लिए प्रेरित किया।
सीनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने मातृत्व दिवस पर इंग्लिश व हिंदी स्किट, मां विषय से संबंधित कविता, कहानी और नृत्य इत्यादि का प्रदर्शन किया।
किंडरगार्टन सैक्शन के बच्चों ने मां से संबंधित कुछ पंक्तियां सुनाई । उन्होंने अपना प्यार दिखाते हुए अपनी माताओ के लिए मदर्स डे कार्ड भी बनाएं।