Tuesday, May 13

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  12 मई :

भारतीय जनता पार्टी जिला पंचकूला के वयोवृद्ध नेता एवं पूर्व में जिला अध्यक्ष रहे बी के नैयर का गत रात्रि पंचकूला सेक्टर 17 के उनके निवास पर 90 वर्ष की आयु में निधन निधन हो गया। बी के नैयर के निधन का समाचार सुनते ही से पार्टी नेताओ एवं कार्यकर्ताओ में शोक की लहर दौड़ गयी। देर रात तमाम पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उनके आवास पर जुटने लगे।

जिला प्रधान अजय मित्तल ने बताया, आज सुबह 11:30 बजे मनीमाजरा शवदाह गृह में पार्थिव शरीर को पंचतत्व में विलीन किया जायेगा। अजय मित्तल ने बताया जिला पंचकूला संगठन को खड़ा करने में बी के नैयर का बहुत बड़ा योगदान था, उनका जाना पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। बी के नैयर 90 वर्ष की आयु में भी संगठन के तमाम कार्यक्रमों में पूरी सक्रियता से भाग लेते थे, उनके निधन से पूरा भाजपा परिवार शोकग्रस्त है एवं उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है।