Tuesday, May 13

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  12 मई :

चंडीगढ़ के वरिष्ठ नागरिकों ने फुर्सत के पल निकालते हुए और मनोरंजन के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश का दौरा किया। सिल्वर लाइन सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के सहयोग से शहर के लगभग 2 दर्जन वरिष्ठ नागरिकों ने चार दिवसीय कार्यक्रम के तहत हिमाचल प्रदेश का दौरा किया। वरिष्ठ नागरिकों की टीम ने हिमाचल प्रदेश के सोलन, सराहन, कल्पा, सांगला घाटी और शिमला का दौरा किया और महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थलों को देखने और मनोरंजन के पलों को अपनी यादों में सहेजते हुए चंडीगढ़ वापिसी की। सोलन में मोहन मिकिन शिव मंदिर, रीकिंग पियो, कल्पा में कोठी मंदिर और बुद्ध प्रतिमा। छितर कूल (हिमाचल प्रदेश का अंतिम गांव) और उसके बाद सांगला घाटी में भारत चीन सीमा शुरू होती है। शिमला में जाखू मंदिर और रिज मॉल। समूह के सदस्य सुरिंदर वर्मा ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश में साथी सीनियर नागरिकों के साथ सामाजिक नेटवर्किंग करना और आपसी समस्याओं को साझा करना था। यात्रा की अनूठी विशेषता बसपा घाटी में टेंट में हमारा ठहरना था। सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया, जिसने उन्हें अधिक ऊर्जा दी और उन्हें घरेलू तनाव से मुक्त रखा।