Tuesday, May 13

 जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 12 मई  :

गीता भवन में हरि बोल संगत द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा  की पूर्णाहुति हवन यज्ञ तथा विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुई।  प्रातः काल में श्री सनातन धर्म मंदिर में ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मित्रों के साथ हवन यज्ञ किया गया। कथा व्यास परशुराम शास्त्री ने कहा कि हवन यज्ञ करने से देवी देवता प्रसन्न होते हैं तथा पर्यावरण शुद्ध होता है। किसी भी कार्य के शुरू करने तथा पूर्ण होने पर भारतीय संस्कृति में हवन यज्ञ का महत्व है। श्रीमद् भागवत कथा में पूर्ण होने के बाद हवन यज्ञ का तो और भी ज्यादा महत्व है। हवन यज्ञ में यहां हर अनेक महिला पुरुष मौजूद थे वही भंडारे में भी सैकड़ो की संख्या में लोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। 

इस अवसर पर ओम प्रकाश शर्मा कुलदीप भार्गव सजन मित्तल कैलाश लोहिया, राजकुमार गर्ग बलराज पूनम लक्ष्मी गोयल अमित लोहिया महेंद्र गोयल मुकेश गोयल ओम प्रकाश शर्मा रतन साहूवाला बलराज गर्ग सुभाष पंसारी गौरव लोहिया राजकुमार गर्ग हनुमान गोयल पोना प्रधान लाजपत सपरा नरेश मित्तल रिंकू गोयल कला  गर्ग प्रधान हरि बोल संगत संतोष मित्तल पूनम गोयल मंजू मित्तल रेनू गोयल बाला गोयल  सरोज मित्तल शकुंतला धीमान तारामणि गर्ग सावित्री बंसल मधु जैन सीमा गर्ग मधु गोयल मुन्नी  देवी सुषमा जैन फूलवती शर्मा संगीता गर्ग कमलेश तुलसी गर्ग रजिया शर्मा लक्ष्मी गोयल

फतेहचंद, सतीश कुमार, अनिल, कृष्णा, महेंद्र गोयल, सैनकी गोयल, रक्षा गोयल लक्ष्मी गोयल सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे।