Monday, May 12

 श्री श्याम करुणा फाउंडेशन द्वारा श्रद्धापूर्वक आयोजित 164वां अन्न भंडारा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  12 मई :

पंचकूला के औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में  श्री श्याम करुणा फाउंडेशन द्वारा 164वां अन्न भंडारा; श्रद्धा, सेवा और समर्पण भाव के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन न केवल जरूरतमंदों की भूख मिटाने का माध्यम बना, बल्कि मानवता की सेवा का जीवंत उदाहरण भी बना।
इस भंडारे में सैकड़ों लोगों ने अन्न ग्रहण किया। आयोजन स्थल पर भक्तिभाव, सेवा, और करुणा का वातावरण देखने को मिला। 
फाउंडेशन के संस्थापक और जाने-माने समाजसेवी अमिताभ रुंगटा ने इस अवसर पर कहा कि सेवा ही धर्म है। इस मौके पर  हम लगातार   अन्न भंडारा लगाने के अपने संकल्प  को दोहरा रहे हैं। मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है।
उन्होंने यह भी बताया कि यह निरंतर चलने वाली सेवा गतिविधि है और फाउंडेशन का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक सहायता पहुंचाना है।
भंडारे के दौरान फाउंडेशन के सभी सदस्य पूरे समर्पण के साथ अन्न वितरण सेवा में लगे रहे।