Saturday, May 10

हमें भारतीय सेना पर गर्व है और हम अपनी सेना और देश के साथ बड़ी मजबूूती के  खड़े हैं : डा. मोहमद जमील बाली

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 09 मई  :

इंतजामिया जामा मस्जिद ईदगाह कमेटी की एक मीटिंग हुई। इस अवसर पर  प्रधान खुर्शीद अमद ने पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों के खातमें के लिए ’’आप्रेशन सिंदूर’’ पर भारत सरकार और भारतीय सेना की प्रशंसा की। इस अवसर पर इंतजामिया कमेटी के महासचिव डा. मोहमद जमील बाली ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा संचालित अकतंकवाद के कैम्पों से जहां आतंकवादी प्रशिक्षण लेकर आते हैं, हमारे देश के मासूम लोगों की हत्या करके हमारे देश का माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं, उन्हें भारतीय सेना ने नेस्तनाबूद कर पाकिस्तान को करारा जबाव दिया है। हमें अपने देश और भारतीय सेना पर गर्व है। हम अपनी सेना और देश के साथ बड़ी मजबूूती से खड़े हैं। इस मौके पर रियाज अंसारी, खलील अहमद, मोहमद असलम, जैदी मलिक, मतिउल्ला, मोहमद सलीम, मोहमद हसन, सादिक, नसरुलहा, अब्बुसाद, मोहमद आलम, मोहमद हासन, मोहमद शकील, हाशिम, इरशाद, उसमान, आसिफ, रईस मोहमद आदि उपस्थित थे।