Saturday, May 10

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 09 मई  :

भारत-पाक युद्ध की स्थिति को देखते हुए उकलाना सरपंच एसोशिएशन ने आज एकत्रित होकर निर्णय लिया कि प्रधानमंत्री मोदी के फैसले के साथ हैं और एक महीने का मानदेय सभी सरपंच  अपनी इच्छा से प्रधानमंत्री राहत कोष में देंगे।  उन्होंने कहा कि जो भी प्रशासन का आदेश है उसकी पालना करते हुए गांव में हर संभव प्रयास करेंगे। सरपंच संघ के अध्यक्ष जयपाल उर्फ बानी ने कहा प्रधानमंत्री जो फैसला लिया है वह देश हित को देखकर लिया है। वहीं मुगलपुरा से सरपंच प्रतिनिधि मंगल राम ने प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत किया और कहा जो पहलगांव में आंतकी हमले का जो जवाब दिया है वह काबिले तारीफ है और एक ही दिन में पूरे पाक को हिला कर रख दिया। सरपंच संघ ने शहीदों के लिए  मौन भी रखकर उनको श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रधान जयपाल उर्फ बनी पहलवान सुखविंदर सिंह भादू पोटूराम नरेश राव हरदीप सिंह

होशियार सिंह बांगड़वा मंगल राम  राजेश कुंदनपुरा राजेश कंडूल बिंद्र फरीदपुर कुलदीप मदनपुरा बलवान सिंह आदि अनेक मौजूद थे।