Saturday, May 10

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 09 मई  :

आर०डी०एम० सरस्वती पब्लिक स्कूल उकलाना मंडी में आपातकालीन परिस्थितियों के लिए  पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की राष्ट्रीय कैडेट कोर व राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने भाग लिया। 

विद्यालय की एनसीसी टीम ने डी सी ए सोनिया और सी टी ओ काजल के मार्गदर्शन व नेतृत्व में आपातकालीन परिस्थितियों में अपनी तैयारी का प्रदर्शन किया। मॉक ड्रिल के पूर्व अभ्यास में एनसीसी टीम ने बचाव कार्य , प्रथम चिकित्सा प्रशिक्षण व सुरक्षा प्रबंधन का प्रशिक्षण लिया। 

विद्यालय की एन० एस० एस०टीम के कार्यक्रम अधिकारी राजेश सोनी  के नेतृत्व में आपातकालीन स्थितियों में बचाव , सुरक्षा उपाय व कार्य योजना का प्रदर्शन किया ।

संस्था निदेशक डॉक्टर के०सी० शर्मा और विद्यालय प्रधानाचार्या डॉक्टर शालू एस० कटारिया ने दोनों टीमों के उत्साह , समर्पण व प्रशिक्षण कार्यक्रम की भूरि – भूरि प्रशंसा की। 

पूर्वाभ्यास कार्यक्रम के दौरान एनसीसी टीम की गर्ल कैडेट एडमिनिस्ट्रेटर सोनिया, केयरटेकर ऑफिसर काजल तथा एन०एस०एस० के प्रोग्रामर अधिकारी राजेश सोनी और जितेंद्र मौजूद रहे।