सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 09 मई :
उत्थान संस्थान की कोशिश ईकाई में बच्चो द्वारा मदर्स डे मनाया गया।जिसमे उत्थान संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई जी ने सभी को मदर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि
वैसे तो प्रत्येक दिन ही मां का दिन होता है। परन्तु हमारे जीवन में उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए हम मदर्स डे मनाते हैं, यह माँ के लिए एक सम्माननीय उत्सव है। अपने परिवार के प्रति उनके निरंतर प्रयासों के लिए यह हमारी माताओं को धन्यवाद देने का दिन है।मां ही हैं जो हमें इस दुनिया में लाती हैं, हमारा पालन-पोषण करती हैं। उनका समय न केवल अपने बच्चे के पालन-पोषण में व्यतीत होता है, बल्कि उन्हें शिक्षित करने और देश का एक अच्छा नागरिक बनने में मदद करने में भी व्यतीत होता है। समय आने पर एक मां ही अपने बच्चों की मार्गदर्शक बनती है।महान शिक्षाविद डॉक्टर पी के बाजपई जी ने कहा कि ईश्वर हर जगह नहीं हो सकता, इसलिए उसने पृथ्वी पर मां बनाई है। वे हमारी शिक्षक, हमारी गुरु और हमारी आदर्श हैं। वे हमें दया, सहानुभूति और करुणा के मूल्य सिखाती हैं। वे हमें खुद का बेस्ट वर्जन बनने के लिए प्रेरित करती हैं और हमें अपने सपनों का पीछा करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।माँ ही है जो निःस्वार्थ हो कर हमें प्यार देती हैं और हमें एक अच्छा इंसान बनाने का प्रयास करती है, यही वजह है कि ईश्वर के बाद माँ का स्थान सबसे बड़ा माना गया है। इसलिए हम सब मातृ दिवस मनाते हैं ताकि इस मौके के रूप में हम सब अपनी माँ को धन्यवाद कह सके। मदर्स डे हर माँ के लिए बच्चों की ओर से एक छोटा सा तोहफा है वो जो हमारे लिए करती हैं उसके आगे हमारा हर प्रयास बहुत छोटा है।सभी बच्चो ने अपने -अपने स्तर से सुंदर -सुंदर कार्ड बनाए और सुंदर सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर मदर्स डे मनाया।मौके पर संस्थान से प्रधानाचार्य रविंद्र मिश्रा,एकेडमी इंचार्ज स्वाति ठाकुर, स्पोर्ट्स इंचार्ज सुमित सोनी, हनी तोमर , केयर टेकर राजेश और दीपा मौजूद रहे।