Saturday, May 10

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 09 मई :

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं वासो के सौजन्य से खंड रादौर की ग्राम पंचायत पालेवाला में विभागीय अधिकारियों की संयुक्त फील्ड विजिट कर ग्रामीणों को जल संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर लैब केमिस्ट नीरज मेहता की अगुवाई में जल घर के डोजर का निरीक्षण किया गया जो सही पाया गया। जलघर एवं अनेकों घरो में पानी में क्लोरिनेशन चेक की गई जो सही पाई गई।  जिला सलाहकार रजनी गोयल द्वारा ग्रामीणों को जल संरक्षण एवं जल की गुणवत्ता बारे जागरूक किया गया। जल एवं सीवरेज कमेटी के कार्यों के बारे अवगत करवाया गया। उन्होंने कहा कि अपनी भावी पीढ़ी के लिए जल बचाये और आवश्यकता के अनुसार ही जल का प्रयोग करें, क्योंकि जल जीवन दाता है। जल बचाया जा सकता है बनाया नहीं जा सकता। उन्होंने  सरकार की ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस सिंगल विलेज की स्कीम के बारे में अवगत करवाया। सेल्फ हेल्प ग्रुप की सदस्य द्वारा पानी के बिलिंग एवं ओटी किट द्वारा पानी की क्लोरीन की जांच के बारे में बताया गया कि सेल्फ हेल्प ग्रुप महीने में 25 दिन पानी की क्लोरिनेशन चेक करेंगे। एक दिन में पानी के तीन सैंपल की जांच करेगी और इसके लिए उन्हें ₹10 प्रति सैंपल मिलेंगे। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को भी जल संरक्षण का महत्व बताया गया और आंगनबाड़ी के पानी की क्लोरिनेशन भी चेक की गई। उन्हें जल संरक्षण एवं जल की गुणवत्ता के बारे में समझाया गया साथ ही टोल फ्री नंबर 18001805678 के बारे बताया गया। इस अवसर पर जूनियर इंजीनियर पवन कुमार, लैब असिस्टेंट सुखविंदर सिंह, आंगनवाड़ी वर्कर निर्मला,मंजू एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।