Saturday, May 10

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 09 मई  :

श्री श्याम सेवा मंडल जैतो द्वारा संचालित श्री श्याम मंदिर में होने वाले श्री श्याम महोत्सव कार्यक्रम ( 14 May 2025 ) को अगले आदेशों तक मुल्तवी कर दिया गया है। उपरोक्त जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान श्री टिनू शर्मा, प्रोजेक्ट चेयरमैन श्री संजय जिन्दल, पीआरओ श्री नरेश मित्तल ने बताया कि देश के हालात बहुत खराब है और हमारी बहादुर सेना हमारे लिए पड़ोसी देश से लड़ रही हैं। ऐसे समय में हमें अपनी सेना की होंसला अफजाई करनी चाहिए। इस मीटिंग में सरपरस्त श्री विनोद शर्मा, चेयरमैन श्री प्रवीण जिन्दल, सचिव श्री ललित कुमार गोल्डा, खजांची श्री अनिल जिन्दल,श्री यशपाल जिन्दल, श्री मनु वर्मा, श्री पुनीश्रत यादव, श्री राजेश जिंदल, श्री विकास दीपू बांसल, श्री राम प्रकाश कथूरिया, श्री हैप्पी जिन्दल, श्री टोनी वर्मा, श्री गगन सिंगला, श्री राम अवतार वर्मा, श्री गुड्डू बांसल के इलावा अन्य सदस्य भी हाजिर थे।

कैप्शन  श्री श्याम सेवा मंडल जैतो के पदाधिकारी बैठक के उपरांत। (पराशर )