जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 09 मई :
अहेरी समाज 30 वर्षों से अपनी आजादी के लिए लड़ाई लड़ रहा था 9 में 2016 को आरक्षण सरकार द्वारा दिया गया जहां युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए वहीं सरपंच पंच पंचायत समिति आदि जनप्रतिनिधि के रूप में भी आरक्षण में भागीदारी मिली। अहेरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष हरिओम नायक ने जारी ब्यान में कहां कि यह एक शुरुआत है और वह दिन दूर नहीं जब विधानसभा तथा संसद में भी इस समाज के लोग सरकार में अपना योगदान देने का काम करेंगे। हरिओम नायक ने कहा कि देश में युद्ध की स्थिति बनी हुई है ऐसी स्थिति में हम आरक्षण दिवस ना मनाते हुए। उन कार्यक्रम को स्थगित करके आप लोगों को आज शुभकामनाएं दे रहा है आज के दिन अनेक कार्यक्रम थे लेकिन संकट की घड़ी में देखते हुए इन संबको रद्द कर दिया गया है । उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया है कि राजनीतिक दलों में संगठन के पदों में भी अहेरी समाज को मौका दें जिससे आने वाले समय में यह समाज मजबूती से सरकार के साथ खड़ा हो ।