Thursday, May 8
  • नगर पालिका जब फुटपाथ रखने में सक्षम नहीं तो  क्यों किया पैसा बर्बाद ?
  • 82 लाख का एस्टीमेट बना नगर पालिका ने कब्जाधारकों को दिया मलकाना हक 

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 08 मई  :

नगर पालिका उकलाना द्वारा सविंद्र फर्नीचर हाउस से श्री आदिश्वर जैन हाई स्कूल तक नगर पालिका द्वारा फुटपाथ तथा सौंदर्यकरण  की योजना के लिए लगभग 82 लाख रुपए का एस्टीमेट बनाया। जिस पर ठेकेदार द्वारा काम  किया गया। सूत्र बताते हैं कि यह चम्मन फुट की चौडी सड़क है लेकिन कहीं यह 24 फुट दिखाई दे रही है तो कहीं और कम है। 

सूत्र तो यह भी बताते हैं  कब्जा धारकों को मालिकाना हक देने के लिए नगर पालिका ने सौंदर्य करण के नाम पर यह 82 लाख रुपए का एस्टीमेट बनाया और ठेकेदार द्वारा भी मनमानी तरीके से काम करने की छूट दी गई। हालांकि पार्षदों द्वारा भी आरोप लगाए गए कि एस्टीमेट के अनुरूप काम नहीं हो रहा। फुटपाथ जो बनाया गया है कहीं तीन फीट है तो कहीं एक फुट है । जिस सौंदरीकरण के नाम पर फुटपाथ बनाया गया और काफी समय तक लोगों को परेशान किया गया उस फुटपाथ का उपयोग आज है ही नहीं क्योंकि जैसे पहले वहां अपनी दुकानों के आगे पैडी बनी हुई थी वैसी ही फुटपाथ को नीचे दबकर अब बना दी गई है। तो लोगों का कहना है कि उस पैसे का दुरुपयोग नगर पालिका ने क्यों किया? जबकि स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे इंटरलॉक या आरसीसी के माध्यम से पक्का किया हुआ था । जबकि इसी अप्रोच रोड पर जहां सौंदर्य करने का काम किया गया है अनेक स्थानों पर गड्ढे हैं वहां सीमेंट लगाना तो दूर मिट्टी तक भी नहीं डाली गई और प्रतिदिन कोई ना कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है इस बारे अनेक बार नगर पालिका को भी अवगत करवाया जा चुका है लेकिन किसी के कानों में कोई जू नहीं रेंग रही। हालांकि नगर पालिका को ठेकेदार ने अपने बिल भी सबमिट किए हैं जिस पर उच्च अधिकारियों को पेमेंट दिए जाने के लिए सिफारिश की गई है वहीं पार्षदों ने भी पेमेंट न दिए जाने को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई है।

पार्षद अरुण गोयल ने कहा कि एस्टीमेट के अनुरूप कोई काम नहीं हुआ  और जो यह काम हुआ है अनेक जगह गड्ढे बन चुके हैं जिस कारण अनेक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। मामले की जांच के लिए कार्यकारी  अभियंता तथा सचिव को लिखित शिकायत दी जा चुकी है।

नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष हरीश गर्ग ने कहा  जनता के खून पसीने की पैसे कमाई को नगर पालिका बर्बाद करने में लगी हुई है जो एस्टीमेट था उसके अनुरूप 10% भी काम नहीं हुआ इसी अप्रोच रोड के बीच में कई जगह गड्ढे हैं वहां सिमेंट का मिसाला तो दूर मिट्टी तक नहीं डाली गई  जो आज भी दुर्घटनाओं को जन्म दे रहे हैं।

नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता नवदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 90% से ज्यादा काम उनके आने से पूर्व हो चुका था एस्टीमेट में एक पांच दस  था उसकी बजाए सुखा रोड़ा डाला है रोड रोलर के लिए जगह पर्याप्त नहीं थी टूट की जगह मेरे संज्ञान में नहीं आती है तो उसको ठीक करवा दिया जाएगा।

नगर पालिका के पास सड़क चौड़ाई का नहीं कोई रिकॉर्ड 

नगर पालिका उपाध्यक्ष सतवंत सिंह ने कहा कि फुटपाथ पर फिर से पैड़ी बनाकर लोगों ने कब्जा कर लिया है जिसकी जानकारी नगर पालिका सचिव को दी है लेकिन सचिव कोई कार्रवाई नहीं कर रहा जो अनियमिताएं इस सौंदर्य करने के नाम पर हुई है उसको छुपाने का काम किया जा रहा है। नगर पालिका के में जो उच्च अधिकारियों से जांच के लिए प्रस्ताव पारित हुआ है उस उपरांत कोई कमेटी अभी तक गठन नहीं हुआ।

नगर पालिका सचिव संदीप गर्ग से जब इस विषय को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ाई का उनके पास कोई रिकॉर्ड नहीं है पहले निशान देही हुई है तो उसका वह रिकॉर्ड अवलोकन करेंगे जो बिल सबमिट किए गए हैं सक्षम अधिकारी को अप्रूवल के लिए भेज दिए गए हैं और नगर पालिका की बैठक में उच्च अधिकारी को जांच के लिए लिखा गया है। मॉनिटरिंग कमेटी की  जो रिपोर्ट आएगी उसी के आधार पर पेमेंट दी जाएगी।

नगर पालिका अध्यक्ष सुशील साहूवाला से बात की गई तो उन्होंने कहा मैं घरेलू कार्य में व्यस्त हूं नगर पालिका की बैठक में कई प्रस्ताव तो पारित हुए थे।