Thursday, May 8

चब्बेवाल विधायक डॉ. ईशांक ने 43.15 लाख रुपए की लागत से स्कूलों  में हुए कार्यों का किया उद्घाटन,

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 08 मई  :

चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. ईशांक ने “शिक्षा क्रांति – बदलता पंजाब” अभियान के तहत आज विभिन्न सरकारी स्कूलों का उद्घाटन कर ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया। उन्होंने गांव हरखोवाल स्थित सरकारी ऐलीमेंट्री स्कूल और सरकारी मिडल स्कूल में 13.50 लाख रुपये की लागत से बने नए कक्षाओं, चारदीवारी व स्कूल के नवीनीकरण कार्यों का शुभारंभ किया।इसके साथ ही गांव पंडोरी कद्द के सरकारी ऐलीमेंट्री स्कूल में 1.50 लाख, मेहटियाणा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 19 लाख तथा सिम्बली के सरकारी ऐलीमेंट्री स्कूल में 9.15 लाख की लागत से हुए कार्यों का उद्घाटन किया गया। इन सभी स्कूलों में आधुनिक कक्षाएं, साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था और सुरक्षा के लिए चारदीवारी जैसे मूलभूत सुधार किए गए हैं।इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों और छात्रों को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. ईशांक ने कहा कि शिक्षा ही समाज को सशक्त बनाने का सबसे बड़ा साधन है। पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा क्रांति अभियान के तहत राज्य के हर गांव और कस्बे के स्कूलों को बेहतर बनाया जा रहा है ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। विधायक ने अपने संबोधन में युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि पंजाब को नशामुक्त बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही क्षेत्र में नए शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी जिससे शिक्षण व्यवस्था में और सुधार होगा।इस मौके पर सतीश कुमार जिला स्मार्ट क्लासरूम कोऑर्डिनेटर, सरपंच इंदरजीत सिंह,सरपंच गुरमीत सिंह (गाँव धीगनगढ़)माखन सिंह, पूर्व सरपंच धीगनगढ़,सरपंच जसविंदर जस्सा ,सरपंच रूपिंदर सिंह ,सरपंच सुनीता देवी  ढक्कोवाल,सरपंच गाँव पंडोरी बीबी परमजीत सिंह ,गुरबख्श लंबरदार गाँव अट्टोवाल,जसविंदर सिंह लंबरदार,सरपंच रघुवीर सिंह ,सरपंच जसपाल सिंह,जगदीप, पंच गाँव हरखोवाल,आज़ादपाल हरभजन सिंह,प्रिंसिपल मृदुला शर्मा,प्रिंसिपल धर्मिंदर शर्मा, प्रिंसिपल गुरप्रीत सिंह, इंचार्ज सुशील कुमार, सरकारी मिडल स्कूल, हरखोवाल हे मुख्य अध्यापिका मेनका भट्टी, सडम संतोष,मैडम पूजा जोशी, सरकारी मिडल स्कूल, मर्नाईं खुर्द स्कूल स्टाफ, स्थानीय सरपंच, पंचायत सदस्य, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने विधायक का धन्यवाद करते हुए कहा कि इन विकास कार्यों से गांवों की शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी।