पीएनबी के जोनल मैनेजर संजीव जैन बने महासचिव
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 07 मई :
एसएस जैन सभा, चण्डीगढ़ की आम बैठक जैन स्थानक, सैक्टर 18-डी, चण्डीगढ़ में हुई जिसमें सर्वसम्मति से सुकेश जैन को सभा का प्रधान तथा पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के जोनल मैनेजर संजीव जैन को महासचिव चुना गया। इनके अलावा विजय जैन को उप-प्रधान, सत्यन जैन को प्रबंध मंत्री, नीरज जैन को प्रचार मंत्री, राकेश जैन को स्टोर मंत्री तथा वरिंद्र जैन को कोषाध्यक्ष चुना गया। यह घोषणा सभा द्वारा नियुक्त किए गए चुनाव अधिकारी केसी जैन व बीडी बंसल ने की।