डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 07 मई :
श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 45 में श्री खाटू श्याम बाबा की मूर्ति स्थापना ओर प्राण प्रतिष्ठा वीरवार 8 मई को सुबह 11 बजे मंदिर परिसर मे होगी।
इस मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य पर आज भव्य शोभा यात्रा बैंड-बाजों के साथ श्रृंगार वाले रथ में विराजमान हुए बाबा के स्वरूप के साथ नगर यात्रा निकाली जिसमें मंदिर कमेटी, मार्किट कमेटी, बाला जी प्रचार मण्डल, खाटू श्याम प्रचार ट्रस्ट के समस्त सदस्यों सहित सेक्टर निवासियों ने शोभा यात्रा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।