Thursday, May 8

भारत-पाकिस्तान में तनावपूर्ण हालात के बीच शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरुद्वारों में रहने की जगह और लंगर उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया: धामी 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 07 मई  :

भारत-पाकिस्तान में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सिख समुदाय की प्रतिनिधि संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सीमावर्ती क्षेत्रों से निकाले जा रहे लोगों के लिए आश्रय उपलब्ध कराने की पहल की है। एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने सीमावर्ती क्षेत्रों के ऐतिहासिक गुरुद्वारों में ऐसे लोगों के लिए सराय आरक्षित करने और लंगर की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं।

शिरोमणि कमेटी के सचिव श्री प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत-पाकिस्तान में तनावपूर्ण स्थिति के कारण सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा प्रबंधित गुरुद्वारों में ठहरने के लिए सराय और लंगर की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के निर्देशानुसार विभिन्न गुरुद्वारों के प्रशासकों को ये व्यवस्थाएं करने के लिए कहा गया है।

इस संबंध में गुरुद्वारा श्री बारठ साहिब पठानकोट, गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब डेरा बाबा नानक गुरदासपुर, गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब जी रामदास अमृतसर, गुरुद्वारा गुरुसर सतलानी साहिब प: छेवीं होशियारनगर अमृतसर, गुरुद्वारा श्री छेहरटा साहिब पातशाही छेवीं अमृतसर, गुरुद्वारा बाबा बीर सिंह जी गांव रत्तोके तरनतारन, गुरुद्वारा भाई तारा सिंह जी शहीद गांव वान तरनतारन, गुरुद्वारा जमनी साहिब पातशाही दसवीं बाजिदपुर के प्रबंधकों को पत्र जारी किया गया है।

फिरोजपुर, गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब श्री मुक्तसर साहिब, गुरुद्वारा बीर बाबा बुड्ढा साहिब जी ठाठा तरनतारन, गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा जी तेजा कलां गुरदासपुर, गुरुद्वारा सांह साहिब गांव बासरके गिलां अमृतसर और गुरुद्वारा पातशाही छठी और नौवीं, गुरु का बाग घुक्केवाली अमृतसर वाले के मैनेजर को पत्र जारी कर दिया गया है।