Thursday, May 8

किसान मजदूर पंचायत की तैयारीयों को लेकर गांवों में जनसंपर्क अभियान जोरों पर: शमशेर नंबरदार

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 07 मई  :

    अखिल भारतीय किसान सभा, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन और सीटू के आह्वान पर 10 मई को किसान मजदूरों की स्थानीय व अन्य मांगों को लेकर बड़ी पंचायत गांव पाबड़ा अनाज मंडी में होने जा रही है, जिसके  जनसमपर्क अभियान के तहत गांव फरीदपुर,दौलत पुर, भैणी बादशाह पुर, नया गांव,बूढ़ा खेड़ा, प्रभुवाला , हसन गढ़, लितानी में किसान मजदूरों की बैठकों का आयोजन किया गया। किसान मजदूरों ने ट्रैक्टर, ट्राली और गाड़ियों के साथ 10 मई को पंचायत में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही है।

किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर नंबरदार और मजदूर नेता कॉमरेड मियां सिंह ने संयुक्त बयान में कहा कि किसान मजदूरों में एकता स्थापित करने और उनके मांग मुद्दों को लेकर यह पंचायत होने जा रही है, जिसकी तैयारीयों को लेकर बरवाला और उकलाना के गांव गांव में संपर्क अभियान किए जा रहे हैं ।

पाबड़ा पंचायत को लेकर मजदूर किसानों में काफी उत्साह है।भाजपा सरकार ने चुनाव में लोक लुभावने झूठे वादे करके सत्ता तो हासिल कर ली और लोगो की एकता को धर्म और जाति बांट रही है, लोगो की एकता कमजोर कर रही है। उन्होंने कहा गांव स्तर पर सांझी मीटिंग करके जनता की एकता को मजबूत करने का आह्वान किया है, 10 मई 1857 को आजादी की पहली लड़ाई शुरू हुई थी,इसी कड़ी में 10 मई 2025 को पाबड़ा जिला हिसार में एक संयुक्त किसान मजदूर पंचायत बुलाई गई है, जो एकता स्थापित करने का काम करेगी। इसमे किसानों मजदूरों और स्कीम वर्करों के मुद्दो को जोड़ कर  राज्य भर में बड़ी लड़ाई की शुरुआत की जाएगी। मुख्य मुद्दों में नहरी पानी को पहले की तरह दो सप्ताह करवाने,फसल खराबे के सभी बकाया मुआवजे तुरंत जारी करवाने ,फसल बीमा के नाम पर कंपनियों की लूट बंद करवाने,मुआवजा कास्तकार  सीधा खाते में डलवाने,मनरेगा को खेती से जोड़ कर सभी मनरेगा मजदूरों 200 दिन काम और 600 रुपए दिहाड़ी,सभी निर्माण मजदूरों के बकाया बेनिफिट्स तुरंत खाते में डलवाने और वर्क स्लिप का अधिकार यूनियन को दिलवाने ,बकाया मजदूर कारीगरों के रजिस्ट्रेशन करवाने,सभी स्कीम वर्कर आंगनबाड़ी वर्करों आशा वर्करों और मिड डे मिल को पक्का करवाने और समय पर वेतन डलवाने की मांगों लागू करवाने के लिए आंदोलन की योजना बनाई जाएगी 

 इस अभियान में किसान नेता दयानंद ढुकिया,बलबीर नंबरदार पाबड़ा, राम कुमार जांगड़ा,ओम प्रकाश और ओमड़ पाबड़ा,इंदर सिंह, वजीर पूनिया लाडवा, भीम सिंह शर्मा लाडवा ,नरेंद्र लाडवा आदि शामिल रहे।