Thursday, May 8

भाजपा कार्यकर्ता आम नागरिक की हैसियत से जनता की सेवा हेतु रहे तत्पर – अजय मित्तल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  07 मई :

भाजपा जिला प्रधान अजय मित्तल ने पाकिस्तान प्रायोजित पहलगाम आतंकी हमले के जबाब में भारतीय सेना द्वारा चलाये गए ऑपेरशन सिन्दूर को पाकिस्तान परस्त आतंक और आतंकियों के मुँह पर करारा तमाचा बताया है।

अजय मित्तल ने कहा, प्रत्येक हिंदुस्तानी को भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम पर गर्व है। अजय मित्तल ने पडोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनज़र सभी पंचकूला वासियों से एकजुटता बनाये रखने की अपील करते हुए कहा, सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी और भ्रामक खबरे फ़ैलाने वालो से सावधान रहे, सिर्फ सरकारी माध्यम से प्राप्त सूचनाओं पर ही भरोसा करें।

अजय मित्तल ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओ से अपील करते हुए कहा, किसी भी प्रकार की विषम परिस्थिति उत्पन्न होने पर पार्टी कार्यकर्ता एक आम नागरिक की हैसियत से जनता की सेवा और सहायता के लिए तत्पर रहे।