जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन की ओर से गवर्नमेंट हाई स्कूल सेक्टर 46 सी चंडीगढ़ में पर्यावरण पाठशाला का आयोजन हुआ।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 07 मई :
विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री राजिंदर सिंह ने आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ के के शर्मा ,विशेष अतिथि श्रीमती तृप्ता शर्मा ,फाउंडेशन के संस्थापक प्रभुनाथ शाही और पर्यावरण कार्य सह प्रमुख दीपक शर्मा को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किए।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के इको क्लब इंचार्ज नायब सिंह ने किया और डॉ के के शर्मा के शिक्षा के क्षेत्र के उपलब्धियों को विद्यार्थियों को बताए तथा जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन द्वारा संचालित ट्री एम्बुलेंस की जानकारी दिए।इस अवसर पर फाउंडेशन का नया संदेश पत्र का भी लोकार्पण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।
फाउंडेशन के संस्थापक प्रभुनाथ शाही ने पेड़,पानी और कचरा प्रबंधन पर प्रकाश डालते हुए डॉ के के शर्मा के लंबे शैक्षणिक जीवन के अनुभव के महत्वपूर्ण विंदुओं को सदाचारी जीवन के महामंत्र के रूप में प्रस्तुत किए और डॉ शर्मा को व्याख्यान के लिए आमंत्रित किए।
आई आई टी कानपुर के पूर्व प्रोफेसर डॉ के के शर्मा ने अच्छे इंसान के सदगुणों को विस्तार पूर्वक बच्चों को बताए और बच्चों ने अपने जीवन में इस महामंत्र को उतारने का वचन दिया।फाउंडेशन के पर्यावरण सह कार्य प्रमुख दीपक शर्मा ने बताया कि सदाचारी जीवन के महामंत्र को फाउंडेशन अपने पर्यावरण के संदेश के साथ जन जन तक पहुंचायेंगे।
फाउंडेशन की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के सफल करवाई के लिए भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री और सेना का धन्यवाद किया गया और हर समय देश के साथ तत्पर रहने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक राजिंदर सिंह ने आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संजय कुमार,निशा,हरमनदीप कौर,अजय सिंह राणा,अनिल कुमार,सिम्मी शर्मा,मिनी जोशी,मधुबाला,केशव और रजनीश का आभार व्यक्त किए।