भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकवादी केंद्रों को ध्वस्त कर दिया, पूर्व महापौर मदन चौहान ने सराहना की
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 07 मई :
पूर्व महापौर व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मदन चौहान ने पहलगाम में हुए क्रूरतम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह हमला न केवल निर्दोष भारतीय नागरिकों पर, बल्कि भारत की आत्मा पर था। आतंकियों ने 27 निर्दोष पर्यटकों को केवल धर्म पूछकर जिस अमानवीयता से मारा, वह सभ्यता के हर सिद्धांत के खिलाफ है।
पूर्व महापौर ने कहा कि इस दु:खद घटना के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने जो निर्णायक और शक्तिशाली जवाब दिया, वह हर भारतीय के मन में गौरव और आत्मविश्वास भरने वाला है। “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत भारतीय सेना ने जो कार्रवाई की, वह न केवल साहसिक थी, बल्कि तकनीकी दक्षता और पूर्ण गोपनीयता का अद्वितीय उदाहरण भी बनी।
उन्होंने कहा कि इस मिशन को जिस तरह से बिना किसी पूर्व सार्वजनिक घोषणा के, अत्यंत गोपनीयता के साथ अंजाम दिया गया — वह भारत की आधुनिक सैन्य क्षमताओं, खुफिया नेटवर्क और नेतृत्व कौशल को दर्शाता है। यह दिखाता है कि भारत अब हर मोर्चे पर तैयार है — चाहे वह रणभूमि हो या रणनीति।
पूर्व महापौर मदन चौहान ने भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना की वीरता को नमन करते हुए कहा कि हमारे सैनिकों ने अपने शौर्य, अनुशासन और समर्पण से यह सिद्ध कर दिया कि भारत की सेनाएं न केवल सुरक्षा की गारंटी हैं, बल्कि गर्व का प्रतीक भी हैं।
उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान में स्थित 9 प्रमुख आतंकवादी केंद्रों को सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई यह स्पष्ट करती है कि भारत अब आतंकवादियों और उनके संरक्षकों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कूटनीतिक या सैन्य चुनौतियों से जूझने में सक्षम है। इन आतंकी ठिकानों का नाश, उन आतंकवादियों के लिए एक कड़ा संदेश है, जो भारतीयों के खिलाफ नफरत फैलाने का काम करते हैं। यह हमारे सैन्य बलों की उच्च रणनीतिक क्षमता, परिश्रम और समर्पण का जीवंत उदाहरण है। पूर्व महापौर ने अंत में कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” भारत के आत्मगौरव, उसकी नीति और उसकी नई पहचान का प्रतीक बन गया है। आज पूरा देश अपनी सेना, अपने नेतृत्व और अपने संकल्प पर गर्व करता है।