Thursday, May 8

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा फ्री हेल्थ कैंप आयोजित
80 लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  07 मई :

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा सीपीडब्ल्यूडी के सेवा केंद्र, सैक्टर 46 में केंद्रीय कर्मचारियों व उनके आश्रितों के लिए ग्रेशियन पार्क अस्पताल के सहयोग से फ्री हेल्थ कैंप आयोजित किया गया जिसमें अस्पताल के सभी विभागों के विशेषज्ञों की देख-रेख में मरीजों का चेकअप किया गया तथा उनको परामर्श दिया गया। शिविर का शुभारम्भ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अमरजीत कौर ने किया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से डॉ. मयूर, चिकित्सा अधिकारी, अजय भारती, स्टेनोग्राफर, अंकित सिहं एवं केंद्रीय सरकारी कर्मचारी संघ के प्रधान हरनेक सिंह व महासचिव पुष्कर सिंह रावत आदि भी मौजूद रहे। लगभग 80 लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया।