डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 06 मई :
टीडा स्पोर्ट्स ने खरड़ में डांस बेज़ल चैम्पियनशिप-2025 का आयोजन किया और ये टीडा प्रीमियर लीग का हिस्सा है। इसमें ट्राइसिटी के 100 से अधिक डांसर्स ने हिस्सा लिया। जूनियर ग्रुप डांस में वीवीएस ग्रुप ने बेस्ट परफॉर्मेंस के बाद जीत दर्ज की और आंचल स्कूल रनरअप रहा। डांस विद्यालय जूनियर्स को सेकंड रनरअप ट्रॉफी मिली। किड्स ग्रुप डांस में विजेता डांस विद्यालय की टीम रही। उनके मुकाबले में कोई नहीं था।
टीडा ने इसे यंगस्टर्स को एक अच्छा प्लेटॉफर्म देने के लिए आयोजित किया और उन्होंने भी इसका मजा लिया। डायरेक्टर श्यामक डावर डांस अकादमी, मुंबई के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर गौरव और टीडा स्पोर्ट्स के डांस हेड आशीष गुप्ता प्लेयर्स को हौसला बढ़ाया। टीडा स्पोर्ट्स के सीओओ और सह-संस्थापक प्रियांश मट्टा भी यहां मौजूद रहे। उन्होंने विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया और माता-पिता के सहयोग के बिना कुछ भी संभव नहीं है। अगली पीढ़ी को प्रेरित करते रहें। ऐसे ही अच्छा प्रदर्शन करते रहें।
ड्यूट कैटेगरी में एंजल पांडे और वैष्णवी जीते, जबकि रवनीत और आर्या सेकंड रनरअप रहे। राघव और कृष्णा को सेकंड रनरअप पोजिशन मिली। जूनियर कैटेगरी में आयत को जीत मिली। वैष्णवी रनरअप और काव्या ठाकुर सेकंड रनरअप रहीं। किड्स कैटेगरी में हरनूर ने शीर्ष स्थान हासिल किया। जाह्नवी गर्ग रनरअप और आयजेल सिंह सेकंड रनरअप रहीं।