- अंडर-23 क्रिकेट होशियारपुर ने फतेहगढ़ साहिब को एक पारी व 66 रनों से हराया : डा. रमन घई
- कप्तान रचित सोनी, उपकप्तान हैरल वशिष्ट, अनिकेत राणा, उपलक्ष्य राठौर व मनवीर हीर ने किया शानदार प्रदर्शन
तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 03 मई :
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा करवाई जा रही अंतर जिला अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता में होशियारपुर की टीम ने रचित सोनी, हैरल वशिष्ट, अनिकेत राणा, मनवीर हीर की बल्लेबाजी तथा उपलक्ष्य राठौर, आर्यण अरोड़ा व अमृतपाल सिंह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत जिला फतेहगढ़ साहिब की टीम को एक पारी व 66 रनों से हराकर शानदार जीत अर्जित की। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने बताया कि होशियारपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 74.2 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाकर पारी सम्माप्ति की घोषणा करते हुए फतेहगढ़ साहिब को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। होशियारपुर की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रचित सोनी ने 76 रन, उपकप्तान हैरल वशिष्ट ने 57 रन, अनिकेत राणा ने 56 रन, मनवीर हीर ने 34 रन व उपलक्ष्य राठौर, आर्यण अरोड़ा ने क्रमशः 20 व 15 रन नाबाद बनाकर होशियारपुर की टीम को मजबूती प्रदान की। फतेहगढ़ साहिब की ओर से गेंदबाजी करते हुए सक्षम कत्याल ने 4 तथा हर्षदीप सिंह पंधेर ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया। अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी जिला फतेहगढ़ साहिब की टीम हैरल वशिष्ट व उपलक्ष्य राठौर की गेंदबाजी के आगे पूरी तरह से बिखर गई। फतेहगढ़ साहिब की टीम केवल 26.5 ओवरों में 98 रन ही बना सकी। जिसमें हैरल वशिष्ट ने 5 विकेट, उपलक्ष्य राठौर ने 4 विकेट व अमृतपाल सिंह ने 1 खिलाड़ी को आउट किया। 212 रन के अंतर से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में फालोयान पर खेलते हुए फतेहगढ़ साहिब की टीम 1 बार फिर 30.4 ओवरों में 146 रन ही बना सकी। जिसमें सक्षम सिंगला ने 48 रन तथा मनप्रीत धीमान ने 21 रन का योगदान दिया। होशियारपुर की ओर से एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए उपलक्ष्य राठौर ने 5 विकेट, हैरल वशिष्ट ने 3 विकेट, आर्यण अरोड़ा व अभय पठानिया ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया। डा. घई ने बताया कि इस तरह अंडर-23 दो दिवसीय मैच में होशियारपुर ने फतेहगढ़ साहिब को 1 पारी व 66 रनों से हारकर शानदार जीत हासिल कर 4 अंक अर्जित किए। डा. घई ने होशियारपुर की इस जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए पूरी टीम को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी। होशियारपुर टीम की इस बड़ी जीत पर एचडीसीए अध्यक्ष डा. दलजीत खेला, चेयरमैन टूर्नामैंट कमेटी डा. पंकज शिव व संयुक्त सचिव विवेक साहनी ने टीम की जीत पर समूह एसोसिएशन की ओर से टीम को बधाई दी। होशियारपुर टीम की इस जीत पर जिला कोच दलजीत सिंह, जूनियर कोच दलजीत धीमान, पंकज पिंका, दिनेश शर्मा व जिला महिला कोच दविंदर कल्याण तथा जिला ट्रेनर कुलदीप धामी ने टीम को बधाई देते हुए और मेहनत व लग्न से अच्छा प्रदर्शन करने की बात कही।