Sunday, May 4

 गतिविधियां रचनात्मकता को बढ़ावा और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का  देती है  संदेश :डॉक्टर शालू  एस० कटारिया

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 03 मई :

 साप्ताहिक व रचनात्मक गतिविधियों की श्रृंखला में  आर०डी०एम० सरस्वती पब्लिक स्कूल में “बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट ” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस एकल व सामूहिक प्रतियोगिता में कक्षा पहली से नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों  ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

क्या है बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट?

बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट एक ऐसी गतिविधि है जिसमें हम बेकार समझी जाने वाली चीजों से कुछ नया और उपयोगी बनाते हैं। इससे हम न केवल कचरे को कम कर सकते हैं, बल्कि अपनी रचनात्मकता को भी बढ़ावा दे सकते हैं।

प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की जैसे कि पेपर बैग, फूल, पुष्पगुच्छ,सजावटी सामान, प्लास्टिक की बोतलों से पेन होल्डर, और पुराने कपड़ों से बनी गुड़िया आदि विभिन्न प्रकार की वस्तुएँ बनाई। निर्णायक मंडल ने सभी प्रविष्टियों का मूल्यांकन किया और विजेताओं का चयन किया।

आज की प्रतियोगिता में कक्षा पहली से रियान , कक्षा दूसरी से आरव, तीसरी से निवान, चौथी से कमल एवं तेजस्वी एंड ग्रुप , पांचवी से रितिका और नमन , कक्षा छठी से दीपांशु एंड ग्रुप और लोकेश , सातवीं से चारवी और मोक्षी, आठवीं से सिमरन और सृष्टि तथा कक्षा नवमी से गणेश व दिव्या ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय  स्थान प्राप्त किया । आगामी सप्ताह में प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा । इस अवसर पर विजेताओं ने अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि इस प्रतियोगिता ने उन्हें अपनी रचनात्मकता को बढ़ावा देने का अवसर दिया।

विद्यालय प्रधानाचार्या शालू एस० कटारिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों से छात्रों को अपनी रचनात्मकता को बढ़ावा देने और पर्यावरण के प्रति जागरूक होने का अवसर मिलता है। उन्होंने छात्रों को इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूल के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी को भविष्य में मंच प्रदान करने का काम स्कूल की गतिविधियां करती हैं जो गतिविधियों भाग लेते हैं वह कहीं ना कहीं अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन भी करते हैं।