गाँव गोबिंदपुरी में भगवान श्री परशुराम जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 03 मई :
पिछले 7 दिनों से गोविंदपुरी के खेड़ा मंदिर एवं भगवान परशुराम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं खेड़ा महाराज की यज्ञ को लेकर चल रहे विशेष पूजन का समापन हवन यज्ञ एवं गांव की परिक्रमा के साथ साथ विशाल भंडारे से हुआ। पूजन में जहां सभी गांव वासी एवं आसपास के श्रद्धालुओं में भाग लिया वही भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
पंडित मोहनलाल शर्मा एवं 10 अन्य सहयोगियों द्वारा पिछले एक सप्ताह से विशेष पूजा पाठ करवाया जा रहा था। शनिवार को भगवान परशुराम की प्राण प्रतिष्ठा हुई और उसके साथ ही हवन यज्ञ खेड़ा मंदिर में हुआ तथा भंडारे का आयोजन भगवान परशुराम सामुदायिक केंद्र में किया गया। इससे पूर्व भगवान परशुराम की प्रतिमा के साथ गांव की परिक्रमा की गई तथा खेड़ा यज्ञ हेतु भी गांव की परिक्रमा शनिवार को की गई।
इस मौके पर हरिप्रकाश त्यागी, राकेश त्यागी, मुकेश त्यागी तथा मनोज त्यागी द्वारा यहां आयोजित पाठ में मुख्य रूप से भाग लिया गया। इसके अतिरिक्त सभी गांव वासियों ने भी गांव की परिक्रमा एवं खेड़ा मंदिर में आयोजित हवन यज्ञ तथा भगवान परशुराम मंदिर में आयोजित पूजा में भाग लिया।
इस मौके पर पंडित मोहनलाल शर्मा ने कहा कि पिछले 7 दिनों से चली आ रही पूजा का आज सातवां दिन था और सातवें दिन भगवान परशुराम जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई और अब यह हवन यज्ञ पूरा हुआ।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में गांव वासियों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालुओं का भी पूरा सहयोग रहा और सभी ने पूर्ण आहुति डालते हुए खुशी-खुशी इस कार्यक्रम को संपन्न करवाया।
कार्यक्रम को लेकर गांव वासी जयकुमार, दशरथ, रामपाल त्यागी, अनिल त्यागी, नरेंद्र त्यागी, मायाराम शर्मा, राकेश त्यागी, शिवम, मयंक, सचिन, जोनी, मौनू, अजय, कुलदीप, अरुण, बिट्टू, परीक्षित, भीमसेन, रिंकू, सुधीर तथा वीरेंद्र त्यागी आदि का कहना था कि पिछले 7 दिनों से चल रहे इस कार्यक्रम के चलते हर रोज यहां पूजा पाठ तथा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां चल रही थी। शनिवार को एक विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ और मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई।