Sunday, May 4

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 03 मई :

पीजीजीसीजी-42 ने आज नशा मुक्त चण्डीगढ़ के लिए पदयात्रा थीम के तहत पैदल मार्च का आयोजन किया। इस कार्यक्रम को प्रिंसिपल प्रोफेसर बिनू डोगरा ने कॉलेज परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस पदयात्रा का उद्देश्य नशों के दुरुपयोग एवं हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और नागरिकों के बीच नशा मुक्त जीवनशैली को बढ़ावा देना था।
पदयात्रा कॉलेज परिसर से शुरू होकर सेक्टर-42, चंडीगढ़ के न्यू लेक पर समाप्त हुई। प्रिंसिपल, फैकल्टी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी और 100 स्वयंसेवकों ने इस पैदल मार्च में उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता दिखाई और नशे व नशीली दवाओं के उपयोग के खिलाफ संदेश फैलाने के लिए प्लेकार्ड के साथ साथ प्रभावशाली नारे भी लगाए।

पदयात्रा के अंतिम पड़ाव में, कॉलेज के मिनी कॉन्फ्रेंस हॉल में कार्यक्रम की लाइव टेलीकास्ट दिखाई गई। इस टेलीकास्ट में चंडीगढ़ एनएसएस सेल, शिक्षा विभाग और चंडीगढ़ प्रशासन, यूटी के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम की मुख्य बातें शामिल थीं।

प्रिंसिपल प्रोफेसर बिनू डोगरा ने छात्रों, कर्मचारियों और एनएसएस प्रभारी डॉ. तजिंदर कौर और कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. रचना राणा, डॉ. विकास शर्मा, डॉ. रश्मि कोहली, डॉ. दजिंदर कौर और डॉ. अशोक चंब्याल की सक्रिय भागीदारी और समर्पण की सराहना की।