रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 03 मई :
आज के तेज रफ्तार व पाश्चात्य समाज में जहां मानव प्रकृति से कटा हुआ व पीड़ित है, वहीं कुछ विरले व्यक्ति प्रकृति व समाज को बचाने के लिए अपने स्तर पर छोटे-छोटे प्रयास कर रहे हैं। इनमें से एक प्रयास निकटवर्ती गांव गोबिंदगढ़ (दबडीखाना) में जसकरन सिंह द्वारा अपने पिता, स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय बाबा हरदयाल सिंह की 10वीं पुण्यतिथि मनाने के लिए अपने घर में फूल और छायादार पेड़ लगाए जाने का था।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वर्गीय बाबा हरदयाल सिंह की पत्नी मलकीत कौर ने कहा कि आज समय की मांग है कि हम अपने पर्यावरण और आस-पास के वातावरण को पूरी तरह से स्वच्छ और शुद्ध रखें। पर्यावरण को स्वच्छ और शुद्ध बनाए रखने में पेड़-पौधे सबसे अधिक योगदान देते हैं, इसलिए आइए हम अपने जीवन में विशेष दिनों, अवसरों और त्यौहारों पर खोखले दिखावे और कर्मकांडों से ऊपर उठकर अधिक से अधिक पेड़ लगाने का प्रयास करें। जिससे हम उन खास दिनों को यादगार बना सकें और पर्यावरण में भी योगदान दे सकें। उल्लेखनीय है कि गांव में चल रही ‘शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी’ का शिलान्यास भी बाबा हरदयाल सिंह ने ही अपने हाथों से किया था। वे गांव और समाज के लिए लाभकारी और प्रगतिशील कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। बाबा हरदयाल सिंह का पूरा परिवार भी शहर में सम्मान व गरिमा के साथ रह रहा है तथा अपनी मेहनत से समाज को अच्छा मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है।
बाबा हरदियाल सिंह के पोते नवदीप सिंह, जशनप्रीत सिंह, अनमोल प्रीत सिंह, पोती गगनदीप कौर, पड़ोसी रहमत ढिल्लों विदेश में नौकरी कर रहे हैं। इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा जसपाल सिंह, परविंदर कौर, सुखप्रीत कौर, सरपंच हरदीपक ढिल्लों, डॉ. जसविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, डॉ. राजिंदर खान आदि मौजूद थे।