Sunday, May 4

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, 03 मई :

हरियाणा कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के हरियाणा प्रभावी सरदार इंद्रजीत सिंह ने छछरौली में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा पहलगाम मामले पर वोट की राजनीति कर रही है। भाजपा देश में हिंदू मुसलमान कर लोगों को बांटने का कार्य कर रही है।

छछरौली में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे हरियाणा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के हरियाणा प्रभारी सरदार इंद्रजीत सिंह ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की टीम को पार्टी हित में कार्य करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी की घोषणा भी की जाएगी। उन्होंने छछरौली में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सदस्यों से बातचीत कर कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार लोगों को बांटने का काम कर रही है। भाजपा सरकार पहलगाम मामले में राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि देश में जातिवाद का मुद्दा खड़ा कर भाजपा ने हमेशा लोगों को बांटने का काम किया है। जिस दिन जातिवाद का मुद्दा खत्म हो गया उस दिन भाजपा के पास चुनावी रोटियां सेंकने के लिए कोई भी मुद्दा नहीं बचेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना की आवाज राहुल गांधी पिछले 11 साल से उठा रहे हैं और राहुल गांधी की आवाज के आगे केंद्र की भाजपा सरकार को भी झूकना पड़ा है। इस तरह जातिगत जनगणना में राहुल गांधी की जीत हुई है। इस मौके पर उनके साथ चेयरमैन आस मोहम्मद विशेष रूप से मौजूद रहे।