डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 03 मई :
भाजपा मुख्यालय पंचकमल में जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने मीडिया विभाग के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में जिला मीडिया प्रमुख के चन्दन, जिला मीडिया सह प्रमुख अर्चना कपूर, पंकज शर्मा एवं मंडलो और मोर्चो के मीडिया प्रमुख भी उपस्थित रहे। बैठक में अजय मित्तल ने कहा, सोशल मीडिया के इस युग में आज भी लोग अखबारों में प्रकाशित खबरों को प्रामाणिक मानते हुए अधिक भरोसा करते है। अजय मित्तल ने कहा कि सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओ, राष्ट्र एवं समाज के हित में किये जाने वाले कार्यों एवं आयोजनों के व्यापक प्रचार प्रसार में समाचार पत्रों एवं न्यूज़ चैनलों की अहम् भूमिका होती है। अजय मित्तल ने जिला मीडिया विभाग के पदाधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मीडिया विभाग के पदाधिकारी मोर्चो और प्रकोष्ठो के साथ बेहतर समन्वय बनाकर संगठन के कार्यो को आगे बढ़ाये।