Saturday, May 3

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 02 मई :

नवजीवन संस्था द्वारा यमुनानगर में एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 400 लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में नवजीवन संस्था के अध्यक्ष बलविंदर सिंह जी की उपस्थिति में बेटियों की शादी बड़ी धूमधाम से की गई।कार्यक्रम में पूर्व सिविल सर्जन डॉ विजय दहिया मुख्याअतिथि के रूप में शामिल हुएऔर शादीशुदा जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

 नवजीवन संस्था द्वारा दो बेटियों की शादी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भगवान शिव पार्वती की जयमाला और झांकी का प्रोग्राम भी किया गया।

कार्यक्रम में बाबा अजीत सिंह (खालसा फारस समाज सेवा दल), पूर्व मेयर मदन चौहान एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

नवजीवन संस्था के अध्यक्ष सरदार बलविंदर सिंह ने सभी सहयोगी साथियों का दिल से धन्यवाद किया। बाबा अजीत सिंह का भी धन्यवाद किया, जिनकी प्रेरणा से यह कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि डॉ विजय दहिया ने बताया कि यह कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य था, जिसमें नवजीवन संस्था ने बेटियों की शादी का आयोजन किया और समाज के लोगों ने भाग लिया