Saturday, May 3

गांव ठक्करवाल के पंचायत घर और जिम निर्माण कार्यों का लिया जायज़ा

पंजाब के मुख्यमंत्री का डैम पर धरना : संजीव तलवाड़

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 02 मई :

“मैं अपने हलका चब्बेवाल के प्रत्येक गांव के सर्वांगीण विकास के लक्ष्य के साथ कार्य कर रहा हूं,” यह विचार चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ. ईशांक ने व्यक्त किए। गांव ठक्करवाल के दौरे के दौरान उन्होंने वहां चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

डॉ. ईशांक ने गांव में बन रहे पंचायत घर की साइट का दौरा किया और निर्माण स्थल पर चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने गांव में बन रहे नए जिम की निर्माण प्रक्रिया का भी जायज़ा लिया।इस अवसर पर गांव के सरपंच जसविंदर सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने विधायक को बताया कि पंचायत घर का निर्माण ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायत घर बनने से ग्रामीण गतिविधियों को एक संगठित स्थान मिलेगा और सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन और भी प्रभावी ढंग से हो सकेगा।डॉ. ईशांक ने कहा कि “गांवों का विकास ही असली तरक्की है” और उनकी सरकार प्रत्येक गांव को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य तय समय सीमा के भीतर और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।

नए जिम के विषय में बात करते हुए विधायक ने कहा कि युवाओं को खेलकूद और फिटनेस की ओर प्रेरित करना सरकार की प्राथमिकता है। जिम के निर्माण से गांव के नौजवानों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का अवसर मिलेगा और वे नशे जैसी बुराइयों से दूर रह सकेंगे।डॉ. ईशांक ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि हर मुद्दे का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इस मौके पर गांव के गणमान्य नागरिक, युवा वर्ग एवं पंचायत सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। गांव ठक्करवाल में हो रहे विकास कार्यों को देखकर लोगों में खुशी की लहर है और उन्होंने विधायक का आभार व्यक्त किया।