Saturday, May 3

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 02 मई :

स्माइल फाउंडेशन संस्था एवं इंडियन रेडक्रास सोसायटी ने शिवालिक विघा मंदिर हाई स्कूल के संयुक्त सहयोग से पुराना हमीदा में स्कूल के प्रांगण में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 300 मरीजो की जांच की गई और निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। मलेरिया के 150 मरीजो की जांच की गई स्वास्थ्य जांच शिविर दांतों की जांच, हार्ट,बी  पी, शुगर, मलेरिया ,अनिमिया के मरीजों की जांच की गई और निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई।

डाक्टर लाल पैथ से योगेश जी की तरफ से शूगर केल्शियम, कोलस्ट्रोल यूरिक एसिड , हिमोग्लोबिन की जांच मात्र 80/रूपये में की गई जिससे मुकंद लाल नागरिक अस्पताल से दांतों की जांच डाक्टर  प्रियंका,डाक्टर श्रुति मितल, डाक्टर कृतिका, डाक्टर,तरण जोत ने मरीजों की स्वास्थ्य की जांच की। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय दहिया ने दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य जांच शिविर की शुरुआत की।

मुख्य अतिथि ने कहा कि स्माइल फाउंडेशन एवं शिवालिक विघा मंदिर हाई स्कूल ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर लोगों भलाई के लिए नेक कार्य किया है जो तारीफें काबिल हैं उन्होंने कहा कि आजकल मलेरिया और बुखार के काफी केस बढ़ रहे हैं इनकी जांच बहुत जरूरी है ताकि कम से कम लोग बुखार की चपेट में आये। साथ में बच्चों को दांतों की देखभाल के लिए जागरूक किया ।  स्कूल की प्रिंसिपल मीना सोनी ने कहा कि स्कूल की तरफ से ये पहला स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया है जिसमें अस्पताल की डाक्टर की टीम और स्माइल फाउंडेशन संस्था  बहुत सहयोग किया । 

इस मौके पर स्माइल फाउंडेशन से डाक्टर संजीव मैहता, सुमित मैहंदिरता,  ललित कालरा, राहुल सोनी,सुरज यादव ,जय कुमार,विजय कुमार अस्पताल से स्टाफ नर्स सीमा, मनप्रीत,सुमन,और मलेरिया की जांच नवीन कुमार, रोहित और रंजीत सिंह ने अपनी सेवाएं दी ।