सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल जगाधरी में अलंकरण समारोह के अन्तर्गत विद्यार्थी परिषद् का गठन हुआ
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 30 अप्रैल :
सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल,पाबनी रोड, जगाधरी में इंवेस्टेचर सेरेमनी (अलंकरण समारोह) के अन्तर्गत विद्यार्थी परिषद् का गठन चेयरपर्सन डा रजनी सहगल के दिशा निर्देशन में अनुशासनबद्ध तऱीके से किया गया।
सर्वप्रथम माँ सरस्वती और गणेश जी की आराधना करते हुए दीप प्रज्ज्वलित किया गया और पुष्पांजलि अर्पित की गयी। प्रबंधन समिति द्वारा सभी चयनित विद्यार्थियों को बैज और सैशे पहनाकर उनके चयन के लिए उन्हें बधाई दी। प्रिंसिपल पूजा बत्रा ने चयनित विद्यार्थियों को विद्यार्थी परिषद् के नियम बताकर उनके कार्यभार का बोध कराया I तत्पश्चात चुने गए विद्यार्थी परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई कि वह अपने निर्धारित कर्तव्यों का सत्यनिष्ठा के साथ पालन करेंगे।
चुने हुए विद्यार्थियों ने स्कूल प्रबंधन समिति को विश्वास दिलाया कि वह अपनी जिम्मेदारियों को पूरी मेहनत और लगन से पूरा करेंगे। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विख्यात शिक्षाविद डा एम के सहगल ने अपने सन्देश में कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ अनुशासन व संस्कार का होना बहुत जरूरी है जिससे वे एक अच्छा और जिम्मेदार नागरिक बने, यदि अभी से उन्हें जिम्मेदारी मिलती है तो वो आगे चलकर आसानी से बड़ी जिम्मेदारी को संभाल सकेंगे। बचपन से नेतृत्व क्षमता का अनुभव होने से विद्यार्थयों को भविष्य में कोई दिक्कत नहीं आती और उनके जीवन में विचलन नहीं होता। उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी कहा कि ‘कर्म ही पूजा है’ इसीलिए हमें अपने कर्म को दृढ़ता व आत्मविश्वास से परिपूर्ण होकर करना चाहिए। चेयरपर्सन डाo रजनी सहगल ने विद्यार्थियों को जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं। बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं होती है बस उसे निखारने की जरूरत होती है। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद में चयनित छात्र प्रशासन का हिस्सा बन गए हैं, उन्हें लगन से काम करना चाहिए क्योंकि यह उनमे आत्मविश्वास भरता है और वे भविष्य की जिम्मेदारियों का सामना करने के लिए तैयार करेगा । साथ ही उन्होंने अनुशासन की महत्ता, समय का सदुपयोग, स्वच्छता व सजगता जैसे विषयों की गूढ़ता से भी विद्यार्थियों का अवगत कराया। विद्यार्थी परिषद् के अंतर्गत निम्नलिखित विद्यार्थीओ को स्कूल कार्यकारिणी में शामिल किया गया
हैड बॉय – अगमजोत सिंह , हैड गर्ल – गुरलीन कौर , वाइस हैड बॉय – अविजोत सिंह , वाइस हैड गर्ल – भूमिका, स्पोर्ट्स कैप्टन – दिव्या राठी , डिसिप्लिन सैक्रेटरी – दीपांशी, कल्चरल इवेंट्स सैक्रेटरी – गरिमा , क्लीनलीनेस सैक्रेटरी – खुशमीत एवं कनिका को चुना गया।
टोडलर विंग लीडर गौरिश एवं अवि चौहान, टोडलर्स क्लीनलीनैस लीडर गुनजोत, नव्या, शिवांस एवं निमरत कौर, टोडलर डिसिप्लिन लीडर तनुश शर्मा, आरवी, यक्षित एवं परिशा, लिटिल विंग लीडर नमित शर्मा, गीतिका शर्मा, लिटिल डिसिप्लिन लीडर रुद्र प्रताप, गुरतेजवीर, लिटिल क्लीनलीनैस लीडर हरनव कौर, निमरत कौर, जूनियर विंग लीडर मनप्रीत सिंह, मनप्रीत कौर, जूनियर डिसिप्लिन लीडर दित्या, सहजदीप कौर, जूनियर क्लीनलीनैस लीडर गुरप्रीत सिंह , विहान संधू को चुना गया I
*चारों हाउस – हिमालया, नीलगिरि, विंध्याचल और शिवालिक – से सीनियर और जूनियर काउंसिल में छात्रों का संतुलनपूर्वक चयन किया गया।*
हिमालया हाउस से सीनियर कॉउन्सिल में जसप्रीत सिंह, परनीत, गुरबक्श, माही, श्रुति, एकम, अनुष्का, अनाया व् जूनियर कॉउन्सिल में इकजोत कौर, जस्मीन, करणवीर सिंह, पृथ्वी, अर्शदीप सिंह, सरगुन, रिपांशी को शामिल किया गया।
नीलगिरि हाउस से सीनियर कॉउन्सिल में अमृतप्रीत सिंह, तक़दीर, रवनीत, गीतांजलि, शगनदीप, तरनप्रीत, हर्षित, एकमवीर व् जूनियर कॉउन्सिल में अवनी, आरव लाम्बा, तनवी, आर्यन सैनी, अवनी, हरजप, प्रीतीश को शामिल किया गया।
विंध्या हाउस से सीनियर कॉउन्सिल में हरप्रीत सिंह, जपकीरत, यक्षित शर्मा, अर्शप्रीत,अंजलि, हर्षित चौहान, वरेण्य मित्तल, जशनप्रीत व् जूनियर कॉउन्सिल में मानवी, गुरनूर कौर, मनप्रीत सिंह, भाविका, यशिका, विराज, हरकीरत सिंह को शामिल किया गया।
शिवालिक हाउस से सीनियर कॉउन्सिल में तनिश, हरसिमरन, कवनीत, जैनिका, इश्मीत, हरगुन, मयंक, मनजोत व् जूनियर कॉउन्सिल में भवनीश, अविनव, जसनूर, गुरवीर, मन्नत नाग्याल, अराध्या, मन्नत को शामिल किया गया।
समारोह का समापन राष्ट्रगान से किया गया। इस अवसर पर सभी अधिकारी, शिक्षक व् शिक्षणेतर सदस्य उपस्थित रहे ।