- शहीद विनय नरवाल की बहन सृष्टि को 4 मई को एचसीएस का नियुक्ति पत्र दें नायब सैनी: वीरेश शांडिल्य
- एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को शहीद का दर्जा देने व शहीद की पत्नी हिमांशी को नेवी में नौकरी देने को लिखा पत्र
डेमोक्रेटिक फ्रंट, अंबाला – 30 अप्रैल :
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र भेजकर कहा कि पहलगांव में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा मौत के घाट उतारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की तेरहवीं 4 मई 2025 को करनाल के मदन लाल ढींगरा आॅडिटोरियम में है और 4 मई को हरियाणा के मुख्यमंत्री जो आज हरियाणा की पौने तीन करोड़ जनता की आवाज बन चुके हैं वह विनय नरवाल की इकलौती बहन सृष्टि नरवाल को तेरहवी पर ही एचसीएच मनोनित करने का पत्र देकर विनय नरवाल को श्रद्धांजलि दें और पूरे देश को संदेश दें कि हरियाणा सरकार अपने लोगों के लिए कितनी चिंतित है।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने पत्र में लिखा कि लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की तेरहवीं पर ही हरियाणा सरकार विनय नरवाल के माता पिता व विनय नरवाल की माता हिमांशी को एक करोड़ रूपए की राशि प्रदान की जाए। वहीं वीरेश शांडिल्य ने देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा और कहा कि पाकिस्तान हमले पर देरी क्यों की जा रही है। वहीं शांडिल्य ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मांग की है कि 4 मई को लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की श्रद्धांजलि सभा करनाल में हो रही है, राजनाथ सिंह 4 मई से पहले हिमांशी को उनके पति विनय नरवाल की जगह नौकरी देने का नियुक्ति पत्र सौंपे व लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को शहीद का दर्जा दें, उनकी प्रतिमा बनाकर केंद्र व राज्य सरकार करनाल में चौंक बनाने की घोषणा 4 मई को करनाल में करे और केंद्र सरकार भी पहलगांव में पाकिस्तानी आतंकवादियों का निवाला बने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के माता पिता व पत्नी हिमांशी को 1 करोड़ रूपए की राशि सहायता दें।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि कल 1 मई को लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का जन्मदिन है पूरे देश को उनके जन्मदिन पर उन्हें याद करना चाहिए, उन्होंने कहा कि विनय नरवाल के पास हथियार नहीं था उसके बावजूद भी भारत मां के सपूत ने आतंकवादियों को ललकारा। शांडिल्य ने देश की युवा पीढ़ी से आहवान किया कि विनय नरवाल के जन्मदिन पर युवा रक्तदान शिविर भी लगाएं। वहीं वीरेश शांडिल्य ने कहा कि लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को शहीद का दर्जा दिलवाने, उनकी पत्नी को नेवी में नौकरी दिलवाने को लेकर हरियाणा के राज्यपाल को रक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
वहीं विनय नरवाल की बहन को एचसीएस मनोनित करवाने व विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख की जगह 1 करोड़ दिलवाने को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात करेंगे व एक ज्ञापन सांसद कार्तिकेय शर्मा को भी दिया जाएगा ताकि वह केंद्र सरकार व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से विनय नरवाल की पैरवी कर सकें।