Saturday, April 26

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 25 अप्रैल :

सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध रहा है। विद्यालय का उद्देश्य न केवल उन्हें उत्कृष्ट शैक्षणिक ज्ञान प्रदान करना है, बल्कि उनके व्यक्तित्व निर्माण, नैतिक मूल्यों की स्थापना, अनुशासन तथा नेतृत्व क्षमता का भी विकास करना है, जिससे वे भविष्य में एक सफल, जिम्मेदार और संवेदनशील नागरिक बन सकें। प्रख्यात शिक्षाविद व विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एम. के. सहगल ने जानकारी देते हुए बताया कि सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), नई दिल्ली से विधिवत मान्यता प्राप्त है। स्कूल का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल हरियाणा द्वारा फरवरी 2014 में किया गया था। हरियाणा सरकार से आवश्यक मान्यता व एनओसी प्राप्त करने के बाद सीबीएसई से एफिलिएशन कराई गई थी।विद्यालय का सीबीएसई संबद्धता क्रमांक 531189 है, जिसे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। स्कूल की सीबीएसई से संबद्धता 2015 से है व विद्यालय से दसवीं व 12वीं के कई बैच पास आउट हो चुके हैं यह मान्यता विद्यालय को विगत 11 वर्षों से प्राप्त है, और समय-समय पर इसका नवीनीकरण भी होता रहा है। इसी तरह से सैंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल बिलासपुर का एफीलिएशन नंबर 531561 है व सभी कक्षाएं सीबीएसई द्वारा अनुमोदित है तथा स्वीकृत पाठ्यक्रम के अनुरूप संचालित की जा रही है।

विद्यालय में शिक्षण कार्य सीबीएसई द्वारा निर्धारित सभी दिशा-निर्देशों और मानकों के अनुसार संचालित किया जाता है। शैक्षणिक सत्र 2024–25 में विद्यालय के कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने सीबीएसई द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में भाग लिया। परीक्षा की समस्त प्रक्रिया — जैसे परीक्षा संचालन, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन, और परिणामों की घोषणा — सीबीएसई के निर्धारित नियमों के अनुरूप की जाती हैं। विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुशासनात्मक वातावरण और बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की पुष्टि पिछले कई वर्षों के परिणामों से होती है। ये परिणाम विद्यालय की सतत प्रतिबद्धता और गुणवत्ता-प्रधान शिक्षा प्रणाली का प्रमाण हैं। सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता, पारदर्शिता और नवाचार के लिए संकल्पित है। हमारा उद्देश्य एक ऐसा शिक्षण वातावरण प्रदान करना है जहां विद्यार्थी आत्मविश्वास से भरपूर होकर, नैतिक मूल्यों से युक्त होकर, अपने भविष्य का निर्माण कर सकें। हम विद्यार्थियों को न केवल आज के लिए, बल्कि आने वाले कल के लिए भी तैयार करते हैं। अभी हाल ही में सुनने में आया है कि कुछ अधिकारी ना-जाने किन स्वार्थी उद्देश्यों के लिए व बिना पूरे नियमों की जानकारी के भ्रामक प्रचार कर रहे हैं,  हम इन सभी तथाकथित खबरों एवं भ्रामक दावों का स्पष्ट रूप से खंडन करते हैं। यह सूचनाएँ पूर्णतः असत्य, निराधार और भ्रामक हैं, , जिस की प्रबंधन समिति घोर निंदा करती है व उचित समय पर उनके खिलाफ जरूरी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसका उद्देश्य केवल विद्यालय की छवि को धूमिल करना प्रतीत होता है। हम अभिभावकों एवं समाज के सभी सदस्यों से अनुरोध करते हैं कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह या असत्य जानकारी से भ्रमित न हों। किसी भी सूचना की सत्यता की पुष्टि हेतु सीधे विद्यालय प्रशासन से संपर्क किया जा सकता है।