रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 25 अप्रैल :
पंजाब सरकार के निर्देशानुसार नशे के विरुद्ध युद्ध अभियान के अंतर्गत सरकारी हाई स्कूल ढैपई जिला फरीदकोट में मुख्य अध्यापिका मैडम अमनदीप कौर के कुशल नेतृत्व में नारे लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इससे पहले मुख्य अध्यापिका अमनदीप कौर ने बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया तथा सभी विद्यार्थियों ने नशा न करने की शपथ ली। इस अवसर पर नोडल अधिकारी मैडम शिखा गोयल तथा स्कूल अध्यापक परमजीत सिंह, अमनदीप सिंह, प्रमोद धीर, जगरूप भुल्लर, गुरपाल सिंह, करमदीप कौर, पूजा रानी, दलजीत कौर, स्वेता, नीरू गोयल आदि ने भी बच्चों को संबोधित किया तथा नशा न करने के बारे में जागरूक किया।सरकारी हाई स्कूल ढैपई के नारे लेखन प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करती मुख्य अध्यापिका मैडम अमनदीप कौर तथा समस्त स्टाफ।